Thursday, 24 December 2015

📢📢📢 प्रतिवर्ष
📢📢📢 25 दिसंबर

🐘🐘🐘🐘🐘🐘🐘🐘

🙏श्रीतुलसी 🌿 पूजन दिवस

🎊🎈🎈🎈🎈🎈🎈?🎊

✨स्वधर्मे निधनम् श्रेयः
       परधर्मो भयावह✨

📚अर्थात अपने धर्म में मर जाना श्रेष्ठ है । दूसरे का धर्म भय ही देता है । ऐसे उपदेश हमारे शास्त्रों में हैं । फिर भी

💛-सहन शीलता
🙏-विनम्रता
👏 -समझौता
🙌 -दूसरे को सम्मान
😔-स्वयं को दीन
⛳-सर्व धर्म समभाव
      आदि आदि

🔗 🍁कुछ उदारवादी🍁🔗
🐘 अभ्यास🐘 हमारे अंदर संस्कारों में हैं । जिसके कारण अन्य धर्मों 🎭 को भी सदा ही आदर देते हैं ।

🙌  विनम्रता आदि ये हमारी शक्तियां 🐎🐎हैं इन्हें कमज़ोरी बनने नही देना है  और दृढ़ता पूर्वक 💪🏻 25 दिसम्बर को परम पावन

🙏श्रीतुलसी 🌳 पूजन दिवस
के रूप में मनाना 🎊🎈🎉 ही है । 💯 ।

✅ तुलसी जी को वस्त्र ।
✅ धूप ।
✅ आरती ।
✅ परिक्रमा आदि से पूजित कर ये दिन व जन्म सफल करना है ।

🌾 तुलसी कृष्ण की पत्नी हैं
🌾 इसके बिना कुछ भी
        स्वीकार नहीं करते प्रभू
🌾 वैष्णव भी कंठ में धारण
        करते है
🌾 इसके पूजन से कृष्ण प्रसन्न
        होकर भक्ति देते है । रोग
        नाश होते हैं । अनंत महिमा है

और आपको चाहिए भी क्या

🙌जय श्री राधे। जय निताई 🙌



तकलीफ

दादा । आपको

पैरों म तकलीफ है
😳 नहीं

फिर टांगों में
😳 नहीं

पेट में
😳 नहीं

चक्कर आते हैं
😳 नहीं

आप कहीं आते जाते नहीं
सारा दिन यही
अपने कमरे में ही ....

आप काम पर भी नही जाते

😳 में यहीं झूठा सच्चा भजन
करता हूँ । कुछ लिखता हूँ
सत्संग करता हूँ  । यही मेरा काम है अब ।

मतलब आपको कोई रोग नहीं
फिर भी काम धाम ...

😳 मेरा यही काम है दीदी

वो ऐसे😏😏😏 करते हुए
चली गई ।

ये वार्तालाप डस्टिंग करने वाली एक नई बाई ने मुझसे आज किया

😳😏🙈😎🙊😏

No comments:

Post a Comment