Tuesday 5 July 2016

शरणागति की ए बी सी डी

शरणागति की ए बी सी डी


🍎 शरणागति की ए बी सी डी 🍎

यह एक ऐसा शब्द है जो भक्ति राज्य में अत्यधिक प्रचलित है । भगवान का एक नाम भी है शरणागत वत्सल । हम भी भगवान से कहते हैं प्रभु हम आपके शरणागत हैं

🍎शरणागति को छह प्रकार से शास्त्र में बताया गया है शरणागति की

🔔 पहली सीढ़ी है भगवान की अनुकूलता का संकल्प

अर्थात जो भगवान को प्रिय है जिससे भगवान को अनुकूलता प्राप्त होती है आज से हम वही करेंगे

🔔दूसरा है प्रतिकूलता का त्याग अर्थात जो बात भगवान के प्रतिकूल है अथवा जो व्यक्ति भगवान के प्रतिकूल है जो नास्तिक हैं उनका हम त्याग करेंगे । उन सब क्रियाओं का । बातों का। व्यक्तियों का जो प्रतिकूल है हम त्याग करेंगे

यहां तक कि
ताजिए ताहि कोटि बैरी सम यद्यपि परम स्नेही । दुर्जन माता-पिता का भी त्याग

🔔तीसरा है ऐसा विश्वास कि प्रभु ही मेरे रक्षक है हर परिस्थिति में प्रभु मेरी रक्षा करेंगे अपनी रक्षा के लिए चिंतित ना होना

🔔चौथा है पालक के रूप में प्रभु को ही मानना । मेरे रहने मेरे भोजन मेरे वस्त्र मेरा मकान मेरे जीवन की हर प्रकार से रक्षा करने वाले और पालन करने वाले मेरे प्रभु ही है

🔔 पांचवा है आत्मसमर्पण अपने आप को ठाकुर को समर्पण कर देना अर्थात ठाकुर के लिए जीना ठाकुर के लिए मरना ठाकुर की सेवा में ही अपने जीवन को लगा देना । अपने आय व्यय । जीवन । सुख दुख के लिए कुछ भी प्रयास ना करना और

🔔 छटा और अंतिम है सर्व प्रकार के अभिमान और स्वाभिमान का त्याग करके दैन्य धारण करना । अर्थात अपने आप को दीन-हीन मानना

शरणागति के यह 6 लक्षण हैं । हम लोग स्वयं चेक करें कि हम

♦️कितने अनुकूल है

♦️कितना प्रतिकूलता का त्याग किया है

♦️कितना हमें दृढ़ विश्वास है कि प्रभु हमारी रक्षा करेंगे

♦️कितना हमें विश्वास है कि हमारा पालन पोषण प्रभु करेंगे

♦️कितना हमने अपने आपको प्रभु के समर्पित किया हुआ है

♦️और कितना हमने अभिमान त्याग करके दीनता धारण की हुई है ।

📢मेरे अनुमान से 10 या 5% से अधिक मैं तो नहीं हूं

🏃 आप अपना अपना चेक करें  🏃

यदि ये बातें असम्भव लगती हैं या समझ नही आती तो अभी हम शरणागति की ए बी सी डी भी नही जानते हैं ।

🐚 ॥ जय श्री राधे ॥ 🐚
🐚 ॥ जय निताई  ॥ 🐚


🖊 लेखक
दासाभास डा गिरिराज नांगिया 
LBW - Lives Born Works at vrindabn



💬 फेसबुक पर https://www.facebook.com/dasabhasgirirajnangia
💻 अधिकृत फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/ShriHarinamPress
💻 अधिकृत ब्लॉग : http://www.shriharinam.blogspot.in
🖥 वेबसाइट : http://harinampress.com/
📽यूट्यूब चैनल  : https://www.youtube.com/channel/UCP1O_g-hYWlSJVkRiko0qwQ
🎤 वौइस् नोट्स : http://YourListen.com/Dasabhas
📢 ट्विटर पर : https://twitter.com/dasabhas_vbn



शरणागति की ए बी सी डी

No comments:

Post a Comment