*मनोबल*
🔴प्राय हम लोग यह रोज़ सुनते हैं कि मन के हारे हार है मन के जीते जीत
🔵मन यदि हार गया तो हम हार गए और मन यदि जीत गया तो हम जीत गए
🔴हमारा मनोबल कैसे बना रहे यह बात भी विचारणीय है अपितु यही बात विचारणीय है कि मनोबल बना कैसे रहे
🔵मनोबल बना रहे इसके लिए एक तो आत्मबल चाहिए । आत्म बल के लिए
🙏🏻वैष्णव दृष्टि से भजन और
💚व्यावहारिक दृष्टि से कपट रहित जीवन अधिक-से-अधिक सत्य पर आधारित जीवन
🏺अधिक-से-अधिक साफ-साफ बातें
🦁इससे आत्म बल बना रहेगा । आत्म बल रहेगा तो मनोबल भी रहेगा
😢दूसरे मनोबल हमारा जब गिरता है तब हमें ऐसा लगता है के शायद संसार के सबसे अधिक दुखी असहाय या गरीब या भाग्यहीन व्यक्ति हम ही हैं
😄लेकिन ऐसा नहीं होता है । ऐसे में तुरंत ही हम अपने से हीन व्यक्ति का चिंतन करें तो मनोबल बढ़ जाएगा
🔷किसी भी विषय में चाहे वह धन हो तो अपने से कम धन वाले को देखें कि यह भी तो जी रहा है ना
🔷अपने से कम सुंदरता वाले को देखें यह भी तो जी रहा है ना
🔔अपने से कम सुविधा वालों को देखें
👲🏻हमारे यदि पुत्र नहीं है तीन लड़कियां हैं तो ऐसे को देखें जिसकी संतान ही नहीं है
😡हमारा पति यदि क्रोधी है तो ऐसे को देखें जिसका पति
💋व्यभिचारी भी है
😡क्रोधी भी है
👺शराबी भी है
🤑घर पर कोई खर्चा भी नहीं देता है
🐿🐿इस प्रकार पचासों उदाहरण हमारे इर्द-गिर्द होते हैं 🙎🏼एक हमारी बाई भी है जो झूठे बर्तन मांज कर हंसते हुए चेहरे से 😂सुबह हमारे सामने आती है और शाम को हमारे सामने आती है
🍯🍯उसको यदि हम देखें तो ऐसा लगेगा कि हम संसार के सबसे अधिक प्रसन्न और सौभाग्यशाली व्यक्ति हैं इसप्रकार संसार में अपने से नीचे को देखना है
🙏🏻🔷🙏🏻और भजन में अपने से ऊंचे को देखना है । मिस्टर वर्मा यदि बिना कार के रह सकते हैं तो हम क्यों नहीं और
🤔🤔राधा चरण दास यदि एक लाख नाम रोज कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं
🐚 ॥ जय श्री राधे ॥ 🐚
🐚 ॥ जय निताई ॥ 🐚
🖊 लेखक
दासाभास डा गिरिराज नांगिया
LBW - Lives Born Works at vrindabn
💬 फेसबुक पर https://www.facebook.com/dasabhasgirirajnangia
💻 अधिकृत फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/ShriHarinamPress
💻 अधिकृत ब्लॉग : http://www.shriharinam.blogspot.in
🖥 वेबसाइट : http://harinampress.com/
📽यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/channel/UCP1O_g-hYWlSJVkRiko0qwQ
🎤 वौइस् नोट्स : http://YourListen.com/Dasabhas
📢 ट्विटर पर : https://twitter.com/dasabhas_vbn
No comments:
Post a Comment