Saturday 9 July 2016

क्लर्क से ऑफिसर

क्लर्क से ऑफिसर


*क्लर्क से ऑफिसर*

♦️एक *क्लर्क* यदि जिम्मेदारी से क्लर्की करता है तो वह ऑफिसर बन जाता है उसका क्लर्क होना छूट जाता है

♦️फिर यदि जिम्मेदारी से *ऑफिसरी* करता है तो वह मैनेजर बन जाता है और उसकी ऑफिसरी छूट जाती है । इसी प्रकार *मैनेजरी* छूट जाती है

♦️ठीक ऐसे ही हाई स्कूल में अच्छे नंबर से पास होने पर हमें इंटर में एडमिशन मिल जाता है और हाई स्कूल की कक्षा *छूट* जाती है

♦️इंटर में अच्छे नंबर से पास होने पर ग्रेजुएशन में एडमिशन मिल जाता है *इंटर* छूट जाता है

🕹इसी क्रम से शिक्षा लेते लेते एक समय आता है कि शिक्षा छूट जाती है और अच्छी *नौकरी* मिल जाती है

♦️यही संसार का भी क्रम है। संसार में संसार के काम करते-करते हमें इसे *छोड़ना* चाहिए और जिस भजन के लिए जीवन मिला है वह करना चाहिए

♦️लेकिन हम ऐसा नहीं करते हैं । हमारी हालत कुछ कुछ ऐसी है जो *जीवन भर  क्लर्क का क्लर्क* रहा है

♦️अथवा अनेकों वर्षो से *इंटर में ही फेल* हो रहा है यदि पानी भी रुक जाता है तो बदबू आती है । यह तो संसार है इसमें यदि हम लंबे रुक जाएंगे और संसार के ही कामों में लगे रहेंगे तो दुख *अशांति क्लेश* तो होना ही है

♦️अतः संसार में आए हैं अच्छी बात है । *संसार बुरा नहीं है* । इसी संसार में ही रहकर भजन करना है

♦️वास्तव में जिस प्रकार शिक्षा प्राप्त करने का उद्देश्य नौकरी या व्यापार होता है उसी प्रकार इस संसार का उद्देश्य *भजन* या भगवद भक्ति ही है

♦️😔लेकिन हमने उस टारगेट को भुला हुआ है और हम संसार में ही लगे हुए हैं । *संसार को छोड़ने* का प्रयास हमारे मन में नहीं आ रहा है

♦️यदि हम भजन में लग जाएं हमारे समझ में यह आ जाए कि हमारा मूल उद्देश्य *भजन* है यह संसार और संसार की बातें संसार की सेवा उस भजन को प्राप्त करने के लिए है तो संसार भी 😄आनंद देने वाला बन जाएगा

♦️और हम भी अपने जीवन को सफल करते हुए भजन भक्ति द्वारा श्री *कृष्ण*👣 *चरण सेवा* को प्राप्त कर जाएंगे

🚶🚶सब कुछ यही रहना है । सब कुछ ऐसा ही होना है । कुछ भी नहीं बदलना है । केवल अपनी दृष्टि को बदलना है

🏺और जिस कार्य के लिए हमारा जीवन मिला है जो हमारा *परम धर्म* है । जो हमारे जीवन का उद्देश्य है । हमें उस पर केंद्रित रहना है तभी हम आनंदित हो पाएंगे और जीवन को *सफल* बना पाएंगे ।

🐚 ॥ जय श्री राधे ॥ 🐚
🐚 ॥ जय निताई  ॥ 🐚


🖊 लेखक
दासाभास डा गिरिराज नांगिया 
LBW - Lives Born Works at vrindabn




💬 फेसबुक पर https://www.facebook.com/dasabhasgirirajnangia
💻 अधिकृत फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/ShriHarinamPress
💻 अधिकृत ब्लॉग : http://www.shriharinam.blogspot.in
🖥 वेबसाइट : http://harinampress.com/
📽यूट्यूब चैनल  : https://www.youtube.com/channel/UCP1O_g-hYWlSJVkRiko0qwQ
🎤 वौइस् नोट्स : http://YourListen.com/Dasabhas
📢 ट्विटर पर : https://twitter.com/dasabhas_vbn




क्लर्क से ऑफिसर

No comments:

Post a Comment