✅ संतान कैसी ✅
संतान यदि अनुकूल न हो तो हम लोग संतान को ही
दोष देते हैं लेकिन हमारी संतान कैसी है इसका बहुत सारा प्रभाव हमारे ही आचरण पर
पड़ता है
🔷 नारायणी की माता श्रीवास पंडित की भतीजी
🔷श्रीवास पंडित
पंचतत्वों में से एक
🔷महाप्रभु जी का
अव्शिष्ट खाने वाली
🔷बृज लीला की किल
अंबिका
🔷स्वयं महाप्रभु ने
उच्छिष्ट पान दिया
🔷स्वयं महाप्रभु ने
उसको रोकर दिखवाया कृपा की और
🔷वह विवाहित होने के
बाद शीघ्र ही विधवा हो गई और महाप्रभु एवं श्रीवास के आश्रय में ही रही ।
🔷जिसने जीवनभर महाप्रभु
का संकीर्तन सुना और उच्छिष्ट खाया उसका पुत्र फिर वृंदावनदास ठाकुर जैसा नहीं
होगा तो कैसा होगा
🔴🔵मेरा
आज यह बात कहने का मकसद यह है कि जब महिलाएं गर्भवती हो तो अपने बालक के लिए
🔺अपना आचरण
🔺अपना भजन
🔺अपना भोजन
🔺अपना चरित्र
🔺अपना सब कुछ
🔵यदि शुद्ध रखेंगे तो
बालक अच्छा होगा संस्कारवान होगा और
🔴 यदि इन बातों का ध्यान
नहीं दिया गया तो बालक अच्छा नहीं होगा और
🔷उसके लिए दोषी होंगे
आप और हम
🐚
॥ जय श्री राधे ॥ 🐚
🐚
॥ जय निताई ॥ 🐚
🖊
लेखक
दासाभास डा
गिरिराज नांगिया
LBW
- Lives Born Works at vrindabn
No comments:
Post a Comment