Sunday, 10 July 2016

अतिवादिता


अतिवादिता

*अतिवादिता*

यह बात केवल whatsapp पर ही लागू नहीं होती है। यह बात हमारी समस्त क्रियाओं पर लागू होती है ।

हम में से कुछ लोग केवल *धन* धन धन कमाने में ही लगे रहते हैं

कुछ लोग *कर्जा* ले लेकर धन खर्च करने में ही लगे रहते हैं

कुछ लोग मान *प्रतिष्ठा* में लगे रहते हैं कुछ लोग *स्वाद* में लगे रहते हैं

सब करना है कुछ भी मना नहीं है लेकिन सीमा में *अति* सर्वत्र वर्जयेत्

 मशीन या कंप्यूटर या whatsapp या मोबाइल तभी बुरा है जब उसके चक्कर में हम अपने *दैनिक दायित्वों* को भूल जाए

अथवा वह हमारे जीवन पर इतना हावी हो जाए कि हमारा जीवन *अस्तव्यस्त* हो जाए

अतः अति सर्वत्र वर्जयेत्

ना अति भोजन
ना अति शयन

ना अती कार्य
न अति परिश्रम

ना अती घूमना
ना अती अंतरंग

*अति सर्वत्र वर्जयेत*्
संतुलन में यदि सब होता रहेगा तो कोई भी चीज कोई भी परिस्थिति हमें हानि नहीं पहुंचा सकती अपितु उन सब साधनों से हमें लाभ होता रहेगा


🐚 ॥ जय श्री राधे ॥ 🐚
🐚 ॥ जय निताई  ॥ 🐚


🖊 लेखक
दासाभास डा गिरिराज नांगिया 
LBW - Lives Born Works at vrindabn




💬 फेसबुक पर https://www.facebook.com/dasabhasgirirajnangia
💻 अधिकृत फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/ShriHarinamPress
💻 अधिकृत ब्लॉग : http://www.shriharinam.blogspot.in
🖥 वेबसाइट : http://harinampress.com/
📽यूट्यूब चैनल  : https://www.youtube.com/channel/UCP1O_g-hYWlSJVkRiko0qwQ
🎤 वौइस् नोट्स : http://YourListen.com/Dasabhas
📢 ट्विटर पर : https://twitter.com/dasabhas_vbn

अतिवादिता

No comments:

Post a Comment