Thursday 14 July 2016

अनेक प्रकार के मद

*अनेक प्रकार के मद*

मद कहते हैं अपने पास होने वाली किसी विशेष वस्तु या योग्यता के *भीषण अहंकार* को 😎

👽रुप या सौंदर्य का मद आयु के हिसाब से । *रूप* सौंदर्य फिगर के बिगड़ने से अपने आप कम हो जाता है ।

👺 *दूसरा मद होता है धन का मद* संपत्ति का मद यह मद भी धन् संपत्ति के कम होने पर अथवा अपने से अधिक धन संपत्ति वाले व्यक्ति से मिलने पर थोड़ा ढीला पड़ जाता है

👹तीसरा जो सबसे खतरनाक मद है
*विद्या का मद*
*ज्ञान का मद*
*शिक्षा का मद*



😖यह मद ना तो धन की तरह से कम होता है और ना रूप की तरह से ढलता है । यह मद व्यक्ति में *सदैव* बना रहता है । अपने से अधिक ज्ञानवान से मिलने पर भी । अरे वह क्या जानता है बस थोड़ा लपट दार भाषा में बोलना जानता है । ऐसा बोलने लग जाते हैं हम ।

😏 *हम अपने जमाने के phd हैं* उस समय   उंगलियों पर phd हुआ करते थे जाने कितने लोग हमारे पास जिज्ञासाओं के लिए आते हैं । अरे हमारा डंका बजता है । और आज भी कौन है जो हमे नही जानता ।

😫व्यक्ति के हाथ पैर शिथिल हो जाएं दिमाग काम करना बंद कर दें सब *परिस्थितियां विपरीत हो* जाएं लेकिन उसको अपने ज्ञान का मद ज्ञान का अभिमान सदैव रहता है

😩यह ज्ञान का अभिमान छूटना बहुत ही मुश्किल काम है अतः हम लोग सावधान रहें कि यह मद आए ही ना। इसका *बीजारोपण* ही ना हो अन्यथा तो जब बड़ा मजबूत वृक्ष हो जाता है उसको तो आज सरकार भी नहीं काटने देती है।

🐚 ॥ जय श्री राधे ॥ 🐚
🐚 ॥ जय निताई  ॥ 🐚


🖊 लेखक
दासाभास डा गिरिराज नांगिया 
LBW - Lives Born Works at vrindabn




💬 फेसबुक पर https://www.facebook.com/dasabhasgirirajnangia
💻 अधिकृत फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/ShriHarinamPress
💻 अधिकृत ब्लॉग : http://www.shriharinam.blogspot.in
🖥 वेबसाइट : http://harinampress.com/
📽यूट्यूब चैनल  : https://www.youtube.com/channel/UCP1O_g-hYWlSJVkRiko0qwQ
🎤 वौइस् नोट्स : http://YourListen.com/Dasabhas
📢 ट्विटर पर : https://twitter.com/dasabhas_vbn


अनेक प्रकार के मद

No comments:

Post a Comment