Monday 24 October 2011

122. धन-तेरस




आज धन-तेरस है, आज धन्वन्तरी जी का प्राकट्य-दिवस है
धन्वन्तरी वे है जो समुद्र-मंथन के समय 
अमृत का कलश लेकर आये थे

ये आदि वैद्य, आदि-डॉक्टर हैं, आज के दिन सभी DOCTORS  
को इनकी पूजा करनी चाहिए

ये असली 'धन' अमृत लेकर प्रकट हुए थे
इसलिए आज का दिन धन तेरस कहलाता है
आज के समय में स्वस्थ रहना भी किसी धन से कम नहीं है

मेरी कामना है कि- स्वस्थ रहे, व्यस्त रहे, मस्त रहे,
लेकिन अस्तव्यस्त न रहे. 

JAI SHRI RADHE

DASABHAS Dr GIRIRAJ nangia
Lives, Born, Works = L B W at Vrindaban

No comments:

Post a Comment