✅ तुलसी देना मना नहीं ✅
▶ भजन भक्ति उपासना की abcd है
▶ तुलसी जी की सेवा ।
▶ नाम संकीर्तन ।
▶ एकादशी व्रत
▶ इनमें से तुलसी सेवा का बहुत ही महत्व है । तुलसी के बिना ठाकुर कुछ भी स्वीकार नहीं करते हैं । यहां तक की गले में तुलसी कंठी माला धारण करना भी इसी भावना के कारण है ।
▶ प्रत्येक वैष्णव के घर में तुलसी पूजा स्नान आदि अवश्य होना चाहिए ।तुलसी की भी 9 प्रकार की नवविधा भक्ति है
▶ 1 तुलसी के दर्शन करना
▶ 2 तुलसी को स्पर्श करना
▶ 3 तुलसी का मन ही मन ध्यान करना
▶ 4 तुलसी के नाम ले ले कर उनका कीर्तन करना
▶ 5 वंदना करना तुलसी की आरती करना दीपक जलाना
▶ 6 नए-नए पौधों का रोपण करना और तुलसी वितरण करना
▶ 7 पौधों की देखरेख करना उन्हें जल देना सिचाई करना देखभाल करना
▶ 8 तुलसी का उसी प्रकार पूजन करना जिस प्रकार श्री विग्रह का करते हैं धूप दीप नैवेद्य माला आरती चुनरी प्रणाम आदि
▶ 9 तुलसी को साष्टांग प्रणाम करना पंचांग प्रणाम करना तुलसी की परिक्रमा करना मानसिक प्रणाम और मानसिक सेवा ।
▶ तुलसी की यह नवविधा भक्ति शास्त्रों में कही गई है । हरिनाम प्रेस द्वारा ब्रज की तुलसी नामक ग्रंथ में तुलसी के बारे में संपूर्ण विवरण दिया गया है
▶ विशेषकर समाज में एक भ्रम है की मांगने पर किसी को तुलसी नहीं देनी चाहिए गरीबी आ जाती है । अनिष्ट होता है । जाने क्या क्या है ।
▶ यह केवल भ्रम ही है । यह तुलसी वितरण के अंतर्गत आता है जितना आप तुलसी देंगे । तुलसी का प्रचार करेंगे । तुलसी को घर-घर पहुंचाएंगे । वहां उनकी सेवा होगी पूजा होगी उतना ही हमारी भक्ति में वृद्धि होगी ।
▶ हां ऐसे लोगों को जो केवल अपने बगीचे की शोभा बढ़ाने के लिए या किसी भी प्रकार से तुलसी को खेल खिलोने के लिए लेना चाहते हों । उन्हें नहीं देनी चाहिए ।
▶ जो भगवद विग्रह की सेवा तुलसी के प्रॉपर सम्मान के लिए तुलसी मांगे उन्हें हर्ष पूर्वक तुलसी देनी चाहिए । यह सोचकर कि हमारी यह तुलसी जी उनके घर में विराजमान ठाकुर की सेवा में काम आएंगी । कभी भी भ्रमित नहीं होना चाहिए ।
🖊 लेखक
दासाभास डा गिरिराज नांगिया
LBW - Lives Born Works at vrindabn
💬 फेसबुक पर https://www.facebook.com/dasabhasgirirajnangia
💻 अधिकृत फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/ShriHarinamPress
💻 अधिकृत ब्लॉग : http://www.shriharinam.blogspot.in
🖥 वेबसाइट : http://harinampress.com/
📽यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/channel/UCP1O_g-hYWlSJVkRiko0qwQ
🎤 वौइस् नोट्स : http://YourListen.com/Dasabhas
No comments:
Post a Comment