✅ भक्ति निरपेक्ष है ✅
▶ निरपेक्ष का अर्थ है की भक्ति करने के लिए
▶ किसी विशेष स्थान
▶ किसी विशेष समय
▶ देशकाल और
▶ किसी विशेष परिस्थिति
▶ जैसे आयु आदि की अपेक्षा नहीं है
▶ अपितु किसी विशेष विधि निषेध की भी अपेक्षा प्रारंभिक स्तर पर नहीं है
▶ जैसे कोई शराब पीता हो और वह माला करना चाहे तो वह तुरंत उसी क्षण माला प्रारंभ कर सकता है
▶ क्योंकि भक्ति के अनेक अंग है । उनमें एक अंग है ध्रुवानुस्मृति अर्थात हर समय श्रीकृष्ण की स्मृति बने रहना । चाहे जो भी जैसे भी जब भी वह कृष्ण से संबंधित कोई कार्य करता है तो कम-से-कम उसको *कृष्ण की स्मृति* तो होती ही है
▶ यूं तो भक्ति भी एक गंभीर कोर्स है यह ₹30 की मूंगफली नहीं है जो चलते-फिरते खा ली जाए
▶ यह एक गंभीर कोर्स है जिसमें
▶ पूरा ध्यान
▶ पूरा मन
▶ पूरा वृति
▶ को लगाना पड़ता है तब कहीं जाकर कुछ 10 या 20% समझ आती है
▶ पूरे कोर्स को प्राप्त करने में एक जनम तो क्या अनेक जन्म लगते हैं लेकिन फिर भी यदि कोई भी किसी भी प्रकार से टेढ़ा सीधा उल्टा-पुल्टा कैसे भी भक्ति या भजन करता है
▶ तो उसे करने दिया जाता है इसलिए कि किसी भी प्रकार यह भक्ति और भजन में प्रवेश तो करे । प्रवेश करने पर *भजन के ही प्रताप* से इसको मार्ग मिलता जाएगा
▶ और बात फिर वही आती है के भक्ति और भजन निरपेक्ष है कुछ भी अपेक्षा रहित है इसके लिए किसी भी अपेक्षा की आवश्यकता प्राथमिक स्तर पर नहीं है ।
▶ ध्यान रहे प्राथमिक स्तर पर । आगे चलकर इसके नियम आदि का गंभीरता से पालन करने पर ही कुछ प्राप्ति होती दिखती है
▶ और एक बात और भी है आप जो कुछ भी कर रहे हैं उसमें यदि संशय नहीं है । आनंद मिल रहा है । संतुष्टि है । तो उसे करते रहिये ।
▶ यही भक्ति है । और यदि इन तीनों का अभाव है तो फिर आपको गंभीरता से नियमों का पालन करना होगा ।
🐚 ॥ जय श्री राधे ॥ 🐚
🐚 ॥ जय निताई ॥ 🐚
🖊 लेखक
दासाभास डा गिरिराज नांगिया
LBW - Lives Born Works at vrindabn
💬 फेसबुक पर https://www.facebook.com/dasabhasgirirajnangia
💻 अधिकृत फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/ShriHarinamPress
💻 अधिकृत ब्लॉग : http://www.shriharinam.blogspot.in
🖥 वेबसाइट : http://harinampress.com/
📽यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/channel/UCP1O_g-hYWlSJVkRiko0qwQ
🎤 वौइस् नोट्स : http://YourListen.com/Dasabhas
▶ निरपेक्ष का अर्थ है की भक्ति करने के लिए
▶ किसी विशेष स्थान
▶ किसी विशेष समय
▶ देशकाल और
▶ किसी विशेष परिस्थिति
▶ जैसे आयु आदि की अपेक्षा नहीं है
▶ अपितु किसी विशेष विधि निषेध की भी अपेक्षा प्रारंभिक स्तर पर नहीं है
▶ जैसे कोई शराब पीता हो और वह माला करना चाहे तो वह तुरंत उसी क्षण माला प्रारंभ कर सकता है
▶ क्योंकि भक्ति के अनेक अंग है । उनमें एक अंग है ध्रुवानुस्मृति अर्थात हर समय श्रीकृष्ण की स्मृति बने रहना । चाहे जो भी जैसे भी जब भी वह कृष्ण से संबंधित कोई कार्य करता है तो कम-से-कम उसको *कृष्ण की स्मृति* तो होती ही है
▶ यूं तो भक्ति भी एक गंभीर कोर्स है यह ₹30 की मूंगफली नहीं है जो चलते-फिरते खा ली जाए
▶ यह एक गंभीर कोर्स है जिसमें
▶ पूरा ध्यान
▶ पूरा मन
▶ पूरा वृति
▶ को लगाना पड़ता है तब कहीं जाकर कुछ 10 या 20% समझ आती है
▶ पूरे कोर्स को प्राप्त करने में एक जनम तो क्या अनेक जन्म लगते हैं लेकिन फिर भी यदि कोई भी किसी भी प्रकार से टेढ़ा सीधा उल्टा-पुल्टा कैसे भी भक्ति या भजन करता है
▶ तो उसे करने दिया जाता है इसलिए कि किसी भी प्रकार यह भक्ति और भजन में प्रवेश तो करे । प्रवेश करने पर *भजन के ही प्रताप* से इसको मार्ग मिलता जाएगा
▶ और बात फिर वही आती है के भक्ति और भजन निरपेक्ष है कुछ भी अपेक्षा रहित है इसके लिए किसी भी अपेक्षा की आवश्यकता प्राथमिक स्तर पर नहीं है ।
▶ ध्यान रहे प्राथमिक स्तर पर । आगे चलकर इसके नियम आदि का गंभीरता से पालन करने पर ही कुछ प्राप्ति होती दिखती है
▶ और एक बात और भी है आप जो कुछ भी कर रहे हैं उसमें यदि संशय नहीं है । आनंद मिल रहा है । संतुष्टि है । तो उसे करते रहिये ।
▶ यही भक्ति है । और यदि इन तीनों का अभाव है तो फिर आपको गंभीरता से नियमों का पालन करना होगा ।
🐚 ॥ जय श्री राधे ॥ 🐚
🐚 ॥ जय निताई ॥ 🐚
🖊 लेखक
दासाभास डा गिरिराज नांगिया
LBW - Lives Born Works at vrindabn
💬 फेसबुक पर https://www.facebook.com/dasabhasgirirajnangia
💻 अधिकृत फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/ShriHarinamPress
💻 अधिकृत ब्लॉग : http://www.shriharinam.blogspot.in
🖥 वेबसाइट : http://harinampress.com/
📽यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/channel/UCP1O_g-hYWlSJVkRiko0qwQ
🎤 वौइस् नोट्स : http://YourListen.com/Dasabhas
No comments:
Post a Comment