Sunday, 5 June 2016

नेगेटिव मत होना



नेगेटिव मत होना 

 कभी भी नेगेटिव मत होना
 सदा ही पोसिटिव रहना

 अधिकतर पोसिटिव 100 प्रतिशत न होने पर हम नेगेटिव हो जाते हैं । नहीं

 थोड़ा कम पोसिटिव हो जाइए 75 प्र । और कम हो जाइए 40 प्र । और कम हो जाइए 10 प्र । यहाँ तक कि 0  पोसिटिव हो जाइए । लेकिन नेगेटिव मत होइए

 ये ऐसे ही है जेसे किसी से हमारी खूब पटती है। किसी से कम । किसी से और कम । यहाँ तक की न पटे ।  लेकिन एक भी ऐसा न हो कि इससे हमारा झगड़ा है ।

 वहार में ऐसा होने से चित्त शांत होगा । शांत चित्त से अधिक भजन होगा

🐚 ॥ जय श्री राधे 🐚
🐚 ॥ जय निताई   🐚

No comments:

Post a Comment