Friday, 24 June 2016

सूक्ष्म सूत्र / गागर में सागर भाग 10

⚱⚱⚱⚱⚱⚱⚱⚱⚱⚱
सूक्ष्म सूत्र / गागर में सागर
🏺🏺🏺🏺🏺🏺🏺🏺🏺🏺

 🔮 भाग 10

💡 जो महिलाएं गृहस्थ में हैं उनके लिए
पहला धर्म है- पति का, बच्चों का
और माता पिता का पालन।
घर का कुशलता पूर्वक संचालन।
उसके बाद समय निकालकर
धर्म अध्यात्म और भगवत भक्ति।
आजकल धर्म के नाम पर अधिकतर
महिलाएं वेशधारी गुरु बाबाजीओ
और साधुओं के पीछे भागती फिरती हैं
यह भक्ति नहीं है। यह है फैशन
अथवा घर से पलायन।


💡 दूसरे लोग क्या गलत कर रहे हैं
यह देख कर दुखी मत होओ
बल्कि यह देख कर दुखी होओ
कि हमने क्या गलत किया
हम अपना शासन कर सकते हैं
दूसरे के शासक हम नहीं हैं।

💡 भक्ति का फल है -
भगवननाम संकीर्तन में रूचि
भगवान के धाम में निवास
देह अध्यास से मुक्त होना
अक्षय भोजन कर और
अच्छे वस्त्र का त्याग
यथालाभ संतुष्ट रहना
प्रेम, उदारता पर अव्यर्थकालत्वं
यदि यह गुण नहीं है तो समझो
मनुष्य अभी भक्ति से दूर है.

🐚 ॥ जय श्री राधे ॥ 🐚
🐚 ॥ जय निताई  ॥ 🐚



🖊  लेखक
दासाभास डा गिरिराज नांगिया 
LBW - Lives Born Works at vrindabn

💬 फेसबुक पर https://www.facebook.com/dasabhasgirirajnangia
💻 अधिकृत फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/ShriHarinamPress
💻 अधिकृत ब्लॉग : http://www.shriharinam.blogspot.in
🖥 वेबसाइट : http://harinampress.com/
📽यूट्यूब चैनल  : https://www.youtube.com/channel/UCP1O_g-hYWlSJVkRiko0qwQ
🎤 वौइस् नोट्स : http://YourListen.com/Dasabhas



No comments:

Post a Comment