Saturday 26 November 2011

149. विकलता


 विकलता


नित्य - निरंतर नाम-जप व् प्रार्थना 
प्रेम प्राप्ति हेतु परम आवश्यक अंग हैं 

नाम - जप नियमित हो, संख्या पूर्वक हो,
साथ ही पूर्ण निष्ठा - पूर्वक हो, यह भी आवश्यक है
हाथ-पैर मारकर किसी प्रकार से उलटा - सीधा एक लाख
नाम - जप करने की अपक्षा अति श्रद्धापूर्वक दस - पांच माला
करना अधिक प्रभावी हो सकता है 

साथ ही प्रभु - भजन में परम महत्वपूर्ण है - 'विकलता' यानी 'तड़फ' 
भजन करते समय प्रति क्षण ये तड़फ बनी रहे - 'क्यों ? आखिर क्यों ?
आपने प्रभु ! मुझ पर कृपा क्यों नहीं की ?????

यह तड़फ या विकलता पैदा होते ही फिर प्रभु अधिक देर तक 
अपने आप को रोक नहीं पाएंगे !!!!!!!!!!!


No comments:

Post a Comment