some pics of shri shyamdas ji |
जिस प्रकार हम अपने लोकिक धन सम्पति को छिपा कर रखते है
किसी को सहज नहीं बताते
यात्रा मै चलते समय पैसो को पर्स मैं
और पर्स को सुरक्षित स्थान पर छिपा लेते हैं
उसी प्रकार
साधकों, भक्तों को भी अपनी सम्पत्ति को सदैव गोपनीय रखना चाहिए |
ठाकुर ने आज स्वप्न में ये कहा
ठाकुर ने आज मुझ पर फूल गिराया
आज मैंने इतना इतना भजन किया
ये ही साधकों की सम्पत्ति है - इन्हें किसी को बताने से ये लुप्त हो जाती है
और कभी कभी ये अहंकार का कारन भी बनती हैं |
मैंने कहा -ठाकुर जी ने मुझे एक फूल प्रदान किया
वह बोली - मुझ पर तो ठाकुर ने पूरी माला ही डाल दी,
जब मै प्रणाम कर रही थी
इससे अहंकार राग-द्वेष का पोषण होता है |
कोई यदि बखान करे भी तो दैन्य धारण करके
उसके सोभाग्य की प्रशंसा करते हुए उसे प्रणाम करना चाहिए |
ठाकुर और आपकी बात - आप दोनों मै
ही रहना चाहिए - इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहिए |
JAI SHRI RADHE
DASABHAS Dr GIRIRAJ nangia
Lives, Born, Works = L B W at Vrindaban
No comments:
Post a Comment