Friday, 27 May 2016

भजन भक्ति

भजन भक्ति


✅ भजन भक्ति ✅

▶  वेसे तो 4 प्रकार के लोग भजन करते हैं

▶ 1 । दुखन से दुखी
▶ 2 । जानकारी के लिए
▶ 3 । कामना पूर्ति
▶ 4 । भजन के लिए

▶ ऊपर के 3 तो काम पूरा होने पर भजन छोड़ भी देते है । लेकिन भजन के लिए भजन करने वाले कभी नही छोड़ते ।

▶ भजन के लिए भजन अर्थात कृष्ण को सुख देने के लिए भजन
▶ अर्थात प्रेम ।

▶ इसका एक निश्चित क्रम है

▶ 1 । श्रद्धा
उत्पन्न होती है कृष्ण में या भजन में
▶ 2 । साधू संग
कृष्ण प्रेम में जो लगे हैं ।भजन में जो लगे हैं उनका संग होता ह
▶ 3 । भजन प्रारम्भ
वे वैष्णवजन भजन की शिक्षा देकर भजन में प्रवेश कराते हैं

▶ भजन में प्रवेश होते ही
1 । दैन्य आता ह या अहम जाता ह
2 । जितने भी क्लेश हैं वे धीरे धीरे समाप्त होते हैं ।

▶ अब जो लोग कहते हैं कि घर वाले भजन नही करने देते । क्लेश करते हैं । वे अच्छी तरह समझ लें यदि क्लेश समाप्त होने की बजाय बढ़ रहे हैं तो वे भजन नही । व भजन क नाम  पर

▶ 1। अपने दायित्वों से भाग रहे हैं
▶ 2। अपनी भक्त होने की इगो
▶ 3। भजन क नाम पर दादागीरी
▶ 4। या कुछ और कर रहे हैं

▶ मोटी बात क्लेश है तो भजन नही और भजन होगा तो क्लेश नहीं  । अतः भजन करिये भजन ।दैन्य सहित भजन । क्लेश छु मन्तर

🐚 ॥ जय श्री राधे ॥ 🐚
🐚 ॥ जय निताई  ॥ 🐚



No comments:

Post a Comment