🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
💐💐ब्रज की उपासना💐💐
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
🌷 निताई गौर हरिबोल🌷
क्रम संख्या 27
🙏 ब्रज भक्ति की सीढियाँ 🙏
👭जिस प्रकार स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के लिए पहले प्ले स्कूल फिर lkg, ukg, फर्स्ट सेकंड, थर्ड-ये क्रम है,
✔उसी प्रकार भक्ति की शिक्षा- प्राप्ति या भक्ति के राज्य में आने के लिए भी एक निश्चित क्रम है-
1⃣ श्रद्धा
2⃣ साधुसंग
3⃣ भजन क्रिया
4⃣ अनर्थ निवृति
5⃣ निष्ठा
6⃣ रुचि
7⃣ आसक्ति
8⃣ भाव/रति
9⃣ प्रेम
💐प्रेम तक पहुँचने पर श्रीकृष्ण चरण सेवा प्राप्ति होती है
🌷 प्रेम या भक्ति ।ये पर्यायवाची हैं। इनमें श्रद्धा आज का विषय है ।
👏श्रीकृष्ण पूजा से समस्त देवी-देवताओं की पूजा हो जाती है -ऐसा अटल विश्वास 'श्रद्धा' है।
क्रमशः.........
💐जय श्री राधे
💐जय निताई
📕स्रोत एवम संकलन
दासाभास डा गिरिराज नांगिया श्रीहरिनाम प्रेस वृन्दावन द्वारा लिखित व्रज की उपासना ग्रन्थ से
✏प्रस्तुति ।
मोहन किंकरी 🐠 मीनाक्षी 🐠
No comments:
Post a Comment