Sunday, 17 January 2016

[13:34, 1/17/2016] Dasabhas DrGiriraj Nangia:


अहंकार
मैंने सब कुछ समझ लिया।कुछ जानना शेष नहीं।
आध्यात्मिक उन्नति में रूकावट।फिर व्यक्ति उससे आगे बढ़ ही नहीं सकता।
🙏🙏
[13:34, 1/17/2016] Dasabhas DrGiriraj Nangia:



💐श्रीराधारमणो विजयते 💐
🌻 निताई गौर हरिबोल🌻    

📚🍵ब्रज की खिचड़ी 🍵📚

       क्रम संख्या 5⃣3⃣

🌿 कैसे जीते 🌿

👐 हमारे इस स्थूल शरीर से श्रेष्ठ है, बलवान है, सूक्ष्म है, : 'दस इंद्रियां '

👤इन्द्रियों  से श्रेष्ठ, बलवान है 'मन'।

मन से भी सूक्ष्म है, श्रेष्ठ है, बलवान है 'बुद्धि '

और बुद्धि से श्रेष्ट, बलवान,सूक्ष्म है 'आत्मा'।

💀आत्मा न तो वशीभूत हो सकती है, न आत्मा का प्रयोग किया जा सकता है। अतः आत्मा को छोड़ने पर ' बुद्धि ' ही एक एसा तत्व है जिसके द्वारा हम मन को एवम् मन द्वारा इंद्रियों को जीत सकते हैं।

🚶इंद्रियों को जीतने पर समस्त इंद्रिया अपने स्वभाव वश अपने -अपने विषय में विचरण करती हैं। और यह शरीर भी 'ऑटो मोड'में आ जाता है समस्त आधि- व्याधियो, दुख -सुख से ऊपर उठ जाता है।

अतः बुद्धि द्वारा मन को निश्चित ही जीता जा सकता है

🐎🐎🐎🐎🐎🐎🐎🐎

🌿हमारी सीमा 🌿

🎋मानवीय कमियां

 भ्रम -
रस्सी को सांप समझना

🍁प्रमाद -
पता तो है लेकिन भूल जाना

🍁विप्रलिप्सा -
आलस्य, मन नहीं है

🍁करणा- पाटव-
आंख होने पर भी प्रकाश के बिना देख नहीं पाना।

🐘🐘🐘🐘🐘🐘🐘🐘

🌿ऑटो मोड 🌿

👽जो बुद्धि द्वारा मन को और मन द्वारा इंद्रियों को वश में कर लेता है वह ऑटो मोड में आ जाता है।

🐼वह राग- द्वेष, हानि- लाभ, दुख-सुख में समान भाव वाला हो जाता है। वह खाता भी है, सूंघता भी है, बोलता भी है, त्यागता भी है, ग्रहण भी करता है, देखता भी है, सुनता भी है यानी उसकी सब इंद्रियां सब काम करती हैं।

💥और वह इन के प्रभाव से परे रहकर इस प्रकार सोचता हुआ शांत रहता है कि- ये इनका काम है। अतः कर रही हैं।

🙌मुझे इनसे क्या लेना-देना ??? ऑटो मोड में इस प्रकार आने पर उस की संपूर्ण चेष्टा प्रभु की अनुकूलतामयी सेवा में ही लग जाती है। और वह प्रभु की प्रेमा- भक्ति को प्राप्त कर लेने मैं चेषटारत हो जाता है।

 🙌🏻जय श्री राधे। जय निताई🙌🏻

📕स्रोत एवम् संकलन
दासाभास डॉ गिरिराज नांगिया
श्रीहरिनाम प्रेस वृन्दावन द्वारा लिखित व्रज की खिचड़ी ग्रन्थ से

📝 प्रस्तुति : श्रीलाडलीप्रियनीरू
[13:34, 1/17/2016] Dasabhas DrGiriraj Nangia:



जय श्री राधे

सर्दी नी सर्दी

आजकल सर्दी बढ़ रही है
जिस प्रकार हम गर्म जल से स्नान करते हैं । उसी प्रकार

तुलसी जी को भी अच्छे गर्म जल से स्नान कराएं । अर्थात

तुलसी जी को चकाचक गर्म जल दें । सिंचन करें । इससे तुलसी जी आधिदैविक रूप में तो आनंदित होंगी ही

आधिभौतिक रूप में भी पौधा स्वस्थ रहेगा । पत्ते नही झड़ेंगे
हरी भरी रहेंगी

तुलसी जी के साथ साथ अपने अन्य गमलों में भी गरमा गर्म जल डालें तो पौधों पर सर्दी का प्रकोप नही होगा । में लहभग एक माह से गर्म जल ही दे रहा हूँ । आप भी दीजिये और आनंद दीजिये और लीजिये ।

समस्त वैष्णवजन को सादर प्रणाम जय श्री राधे जय निताई
[13:34, 1/17/2016] Dasabhas DrGiriraj Nangia



: •¡✽🌿🌸◆🌷◆🌸🌿✽¡•

        1⃣7⃣*1⃣*1⃣6⃣
   
               रविवार पौष
             शुक्लपक्ष अष्टमी

                  •🌸•
               ◆~🌷~◆
       ◆!🌿जयनिताई🌿!◆  
  ★🌷गौरांग महाप्रभु 🌷★
       ◆!🌿श्रीचैतन्य🌿!◆
              ◆~🌷~◆
                  •🌸•

   ❗जगाई माधाई उद्धार❗

🌿    वे दोनों पकड़ पकड़ कहकर श्री नित्यानंद हरिदास की तरफ भागे l जैसे तैसे प्राण बचाकर दूर निकल आये और वे दोनों नशे में नाली में जा पड़े l संध्या के समय विश्वम्भर के पास जाकर सब हाल सुनाया lश्री विश्वम्भर क्रोधित होकर बोले अभी उनके टुकड़े टुकड़े कर डालूँगा l

🌿      श्री नित्यानंद प्रभु एवम् श्री हरिदास ने हाथ जोड़कर कहा कि कल से हम भिक्षा करने नहीं जायेंगे l श्री गौरांग बोले निताई प्राण उन्होंने अब तुम्हे देख लिया है अब उनका मंगल ही मंगल है l दुसरे दिन रात्रि में अकेले ही श्री निताई चाँद जगाई माधाई के पास पहुंचे l माधाई ने पूछा
कौन है रे आप बोले मेरा नाम अवधूत है l भैया एक बार कृष्ण बोलो l

🌿   उपरोक्त सार व्रजविभूति श्रीश्यामदास जी के ग्रंथ से लेते हुए हम भी अपने जीवन को भक्तिमय बनाये यही प्रार्थना है प्रभु के चरणों में l
          क्रमशः........
                      ✏ मालिनी
 
       ¥﹏*)•🌸•(*﹏¥
            •🌷★🌷•
         •🌿सुप्रभात🌿•
 •🌷श्रीकृष्णायसमर्पणं🌷•
     •🌿जैश्रीराधेश्याम🌿•
             •🌷★🌷•
         ¥﹏*)•🌸•(*﹏¥
   
•¡✽🌿🌸◆🌷◆🌸🌿✽¡•
[13:34, 1/17/2016] Dasabhas DrGiriraj Nangia:



 सुन्दर चश्मा
सुन्दर तरह तरह की कैप
अलग अलग पोज़
लिपस्टिक फेसिअल
बालों का तरह तरह का स्टायल
कभी थोड़ी के नीचे हाथ
कभी ये अदा
कभी वो अदा
से फ़ोटो खिचा कर dp लगाने वालों का अभी देह अध्यास
देह की आसक्ति दृढ बनी हुई है
ऐसे कुछ लोग
अपने को सखी और साक्षात्कार की बात करें तो
मेरा उनको प्रणाम है
जय श्री राधे जय निताई
[13:34, 1/17/2016] Dasabhas DrGiriraj Nangia: ⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡



 आज ...17-1-2016...

दिव्य चैनल पर दोपहर 3 से 4 बजे .....

श्यामा प्यारी हमारी  प्रिया जी का भावमई भजन कार्यक्रम प्रसारित होगा।

हम  सभी को  अवश्य देखना चाहीये !!
हमे गर्व हे की वह परम वेष्णव हमारे बीच मे हे 🙏🏻

🙌🏻निताई गौर हरि बोल 🙌🏻

No comments:

Post a Comment