Monday, 22 August 2011

14. LEELA YA CHARIT

 LEELA YA CHARIT

जहाँ मर्यादा की अपेक्षा हो उसे
"चरित" कहते HAIN  
जैसे : "रामचरित"
ग्रन्थ का नाम है - रामचरितमानस.
जहाँ मर्यादा की अपेक्षा न हो उसे
"लीला" कहते हैं
जैसे कृष्ण-लीला या रासलीला
'कृष्ण-चरित' शायद ही सुना हो
हमारे दयालु प्रभु ने मर्यादा में रहकर
श्रीरामचरित का और
मर्यादा से निरपेक्ष रहकर
श्रीकृष्णलीला का प्रकटन कर
दोनों ही रुचियों के भक्तों को आनंद
प्रदान किया है
'मद्भाक्तानाम विनोदार्थम करोमि विविधा; क्रिया '
जन्माष्टमी की सभी को हार्दिक बधाई
'नन्द के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की'  


JAI SHRI RADHE





DASABHAS Dr GIRIRAJ nangia
Tele : 9219 46 46 46 : 12noon - 6

made to serve ; GOD  thru  Family  n  Humanity

1 comment: