Tuesday, 9 October 2012

257. MAN DHAN



मन चाहिये या धन ?

किसी लोकिक व्यक्ति  से 
हम कहें  कि -भइया ! मन से हम 
तुम्हारे साथ है , हमारा मन तुम्हारे साथ  है,
तन असमर्थ है ,धन हमारे पास है नहीं 
तो वह आपको अपने पास फटकने  नहीं देगा 

और श्री कृष्ण !
वे तो तन और धन चाहते ही नहीं है 
उन्हे तो केवल और केवल मन ही चाहिए 
मन दिया तो सब दिया , हो गए वे आपके और आप उनके
JAI SHRI RADHE
DASABHAS Dr GIRIRAJ NANGIA

No comments:

Post a Comment