वेरिफिकेशन : पासवर्ड
जब हम किसी भी तोल फ्री नम्बर पर अपनी किसी समस्या या पूछताछ
या खाते या क्रेडिट कार्ड का बैलेंस पूछने के लिए कॉल करते है
तो वह हमसे हमारी वेरिफिकेशन डिटेल पूछते है.
वेरिफिकेशन डिटेल सही होने पर ही वो हमारी समस्या का समाधान करते है
हमारी समस्त गोपनीय जानकारी भी हमे दे देते है
और डिटेल सही नहीं होने पर किसी भी कीमत पर हमारी जानकारी हमे नहीं देते है और इग्नोर करते है.
ठीक इसी प्रकार किसी संत या वैष्णव के दर्शन करने, उनकी कृपा प्राप्त करने की इच्छा करने पर
बहार खड़े अनेक सेवक आपसे वेरिफिकेशन डिटेल पूछते है, देखते हैं.
यदि आपके ललाट पर तिलक, गले में तुलसी कंठी हो, हाथ में माला झोली है
तो वह तुरंत ही राधे राधे प्रणाम करके आपका प्रवेश करवा देते है.
अन्यथा आपसे पूछताछ करते है और ताल मटोल करते है.
यह तिलक ही हमारा पासवर्ड है जिसे हम भूल गए है. फोरगेट पासवर्ड पर क्लिक करने से यह पुनः नहीं मिलता.
यह मिलता है संतो की कृपा रुपी दीक्षा प्राप्ति से. एक बार पासवर्ड मिला तो आनंद ही आनंद.
No comments:
Post a Comment