Saturday, 29 July 2017

Suksham Sutra Part 47



⚱⚱⚱⚱⚱⚱⚱⚱⚱⚱
सूक्ष्म सूत्र / गागर में सागर
🏺🏺🏺🏺🏺🏺🏺🏺🏺🏺

🔮 भाग 4⃣7⃣

💡 सरलता और सहजता श्रेष्ठ मानवीय गुण हैं, इसे दिखाने के लिए यदि प्रयास करना पड़े तो वह एक प्रकार की नाटकीयता ही है।



💡 त्याग करके उसे लोगों को बताना या उससे सहानुभूति बटोरना वास्तविक त्याग नहीं है, यह आत्मप्रशंसा का ही एक प्रकार है।

💡 मनुष्य की सबसे बड़ी ताकत है सहनशीलता और क्रोध, अहंकार व बदले की भावना उसकी कमजोरी के लक्षण हैं।

🐚 ।। जय श्री राधे ।। 🐚
🐚 ।। जय निताई ।। 🐚

🖊लेखक
दासाभास डॉ गिरिराज नांगिया
LBW - Lives Born Works at Vrindabn

No comments:

Post a Comment