श्री गुरुदेव
श्री गुरुदेव भगवान् से कम नहीं है लेकिन भगवान् भी नहीं है.
माना की आप गुरुदेव को भगवान मान्ते है
तो आपके लिए आपके गुरुदेव भगवान् है मेरे लिए नहीं या
उनके लिए नहीं जो उनके शिष्य नहीं
.
लेकिन श्री कृष्ण श्री राम आदि सबके लिए भगवान् है.
स्वामी रामसुख्दास जी कहते है की
जब तक किसी को संतान प्राप्त नै होती तब तक वेह "पिता"
नहीं कहलाता है. जब तक शिष्य को भगवद्भक्ति रुपी कल्याण प्राप्त
नहीं होता तब तक कोई "गुरु" नहीं कहला सकता.
गुरु वही जो गोविन्द से मिला दे...........
JAI SHRI RADHE

No comments:
Post a Comment