Tuesday, 27 December 2011

172. sarva-shreshth upaasanaa




सर्वश्रेष्ठ उपासना 

सर्वश्रेष्ठ उपासना है 
भगवान् विष्णु या श्री कृष्ण की 

देवताओं की उपासना करने से देवता प्रसन्न होकर साधक को 
ऐसी बुद्धि, समर्थ देते हैं 
कि साधक श्री कृष्ण की ओर उन्मुख हो ही जाता है 

लेकिन सभी देवता ऐसे नहीं हैं 
जो सात्विक और प्रभु भक्त देवता हैं वे ही एसा करते हैं 
अन्यथा राजसिक तामसिक 
देवता तो साधक को अपने ही तक सीमित रखते हैं 

ठीक वैसे, जैसे एक वफादार कर्मचारी ग्राहक को मालिक से मिलवाता है, बेईमान नौकर 
ऊपर - ऊपर से ग्राहक का काम कराकर अपनी जेब भरता है.

उपासना करना एक बात है और उपासना स्वीकार्य होना दूसरी बात है 
सफलता तभी मिलती है जब उपासना स्वीकार्य हो जाती है !

















JAI SHRI RADHE


DASABHAS Dr GIRIRAJ nangia
Lives, Born, Works = L B W at Vrindaban

No comments:

Post a Comment