महिला सौन्दर्य : किसकी संपत्ति
सृष्टि में भगवान् की एक खूबसूरत कृति है महिला
जो माता, बहिन, पत्नि, बेटी, बहू के रूप में प्रस्तुत है, हमारे इर्द गिर्द है.
महिलाओं को एक स्वाभाविक स्निग्धता,
सौन्दर्य, वक्षोज, उरोज, कोमलता, यानि सर्वविध दुर्लभ सौन्दर्य विधाता ने दिया है
कुछ मुट्ठीभर महिलाएं जैसे फिल्म एक्ट्रेस, मोडल्स, नगरवधू
आदि अंग सौन्दर्य प्रदर्शन द्वारा धन यश या अन्य अर्जित करती है उन्हें छोड़कर
अन्य शालीन महिलाओं का यह जो सौन्दर्य है, वह केवल एवं केवल
पति के लिए है पब्लिक के लिए नहीं.
मनु स्मृति के अनुसार एक शालीन महिला को अपने सौन्दर्य
को निजी सम्पति की भांति गुप्त रखते हुए पति को ही समर्पित करना चाहिए,
ये पब्लिक को दिखाने के लिए नहीं है.
JAI SHRI RADHE
DASABHAS Dr GIRIRAJ nangia
made to serve ; GOD thru Family n Humanity



No comments:
Post a Comment