Tuesday, 6 December 2016

Susksham Sutra Part 29


⚱⚱⚱⚱⚱⚱⚱⚱⚱⚱
सूक्ष्म सूत्र / गागर में सागर
🏺🏺🏺🏺🏺🏺🏺🏺🏺🏺

 🔮 भाग 29

💡 कुत्ता पालने वाले के घर में पितृ दोष
रहता है, संतान होने में बाधा होती है
और उनके पितर श्राद्ध का अन्न
ग्रहण नहीं करते.
श्रीमद्भागवत के अनुसार 29 नरकों
मैं से एक नरक में
उनके लिए सीट आरक्षित रहती है.

💡 हर प्राणी में भगवान है
यह वाक्य उन दुष्ट कसाई लोगों को
शिक्षा देने के लिए है जो पैसों के लिए
जानवरों की हिंसा करते हैं.और
उन मांसाहारी लोगों के लिए भी
जो डेढ़ इंच की जिह्वा के स्वाद के लिए
बेचारे मुक प्राणियों को
उनके मल मुत्र सहित खा जाते हैं.

💡 एक मात्र भगवान श्रीकृष्ण
सोलह कलाओ के स्वामी है.
श्रीराम ने 12 कलाओं के साथ
परशुराम ने 3 कला,
वामन और नरसिंह ने दो-दो कला
मत्स्य-कश्यप और
वराह ने 1-1 कला
के साथ अवतार लिया था.

 ॥ जय श्री राधे ॥ 
 ॥ जय निताई  ॥ 

 लेखक
दासाभास डा गिरिराज नांगिया
LBW - Lives Born Works at vrindabn

No comments:

Post a Comment