✔ *गिरिधर कौन ?* ✔
▶ प्रायः कोई सामान्य सा व्यक्ति
कोई बड़ा कार्य कर भी दे तो उसे उतनी प्रशंशा
या पहचान नहीं मिलती जितनी किसी बड़े आदमी
को कोई थोड़ा बड़ा कार्य करने पर मिलती है
▶ कह 'रहीम' हनुमंत को
गिरिधर कहे न कोय
▶ पर्वत या गिरि तो हनुमान जी ने भी
उठाया था , लेकिन उन्हें कोई गिरिधर नहीं कहता है
सभी श्री कृष्ण को ही गिरिधर कहते हं
▶ अतः प्रशंशा या पहचान मिले न मिले
किसी भी बड़े कार्य में लगे तो रहना ही चाहिए
🐚 ॥ जय श्री राधे ॥ 🐚
🐚 ॥ जय निताई ॥ 🐚
🖊 लेखक
दासाभास डा गिरिराज नांगिया
LBW - Lives Born Works at vrindabn
No comments:
Post a Comment