Wednesday, 8 March 2017

Mahima Bina Shrddha Asmabhav

Mahima Bina Shrddha Asmabhav


​ ✔  *महिमा के बिना श्रद्धा असंभव*    ✔

▶ किसी भी व्यक्ति वस्तु की जब तक हमें महिमा का ज्ञान ना हो तब तक हम उसे सामान्य रुप में लेते हैं ।

और किसी ने कहा इनको नमस्ते करो तो हम नमस्ते कर देते हैं । लेकिन जब हमें पता चलता है कि यह कोई

▶ अच्छा संत है या
कोई राजनेता है या
हमारी कॉलोनी का चेयरमैन है या
हमारे पिताजी का मित्र है या
यह एक सज्जन व्यक्ति है



▶ तब हम उसको हृदय से प्रणाम करते हैं । उसके प्रति हमारी सम्मान की दृष्टि हो जाती है । यही कारण है कि एक व्यक्ति को बाहर के अनेकों लोग प्रणाम करते हैं ।

▶ और घर वाले उसे पागल समझते हैं । घर वालों को उसकी महिमा का ज्ञान नही होता है ।

▶ यही स्थिति अध्यात्म जगत में भी है । मेरे कहने से आप महामंत्र की माला करना शुरू हो गए, बहुत अच्छी बात है ।

▶ लेकिन साथ-साथ यदि आपको

▶ महामंत्र की महिमा का ज्ञान हो जाए
श्री कृष्ण के गुणों का ज्ञान हो जाए
उनकी करुणा का ज्ञान हो जाए

▶ उनके भजन करने पर क्या आनंद मिलता है उसका ज्ञान हो जाए

▶ वह सृष्टि के नियंता परम ब्रह्म है यह ज्ञान हो जाए

▶ वह सारे दुखों को एक क्षण में मिटा सकते हैं अपितु सर्वाधिक सुख या आनंद को प्राप्त करा सकते हैं

उनकी एक कृपा कोर से हमारा जीवन आनंदमय हो सकता है

▶ उनके नाम से हमारा हृदय शुद्ध हो सकता है हमारा चित्त रूपी दर्पण जो जन्म जन्म से मैला है वह साफ हो सकता है

▶ यह सब महिमा यदि हमें पता लग जाए और फिर हम कृष्ण के नाम का जप करें । कृष्ण का भजन करें । कृष्ण का पूजन करें । तो बात कुछ और ही होगी ।

अब प्रश्न उठता है कि यह महिमा का पता कैसे लगे ।

▶ मोटे तौर पर इसके 2 उपाय हैं । श्रवण और दूसरा ग्रंथ अध्ययन । ग्रंथ भी प्रामाणिक लेखकों द्वारा लिखे हुए ।

श्रवण में एक वक्ता चाहिए सौ पचास श्रोता चाहिए । आजकल वक्ता भी प्रोफेशनल हो गए हैं उनको भेंट, पैसे, यश से मतलब है । किसी का कल्याण हो न हों ।

▶ उनको आडंबर चाहिए । उनको मंच् चाहिए उनको बड़ा पंडाल चाहिए । उनको बेहतर यजमान चाहिए ।

फिर वह तीन से पांच कथा कह रहे हैं । आपका ऑफिस का टाइम है तो श्रवण में अनेक कठिनाइयां हैं ।

▶ ग्रंथ अध्ययन बहुत ही सहज है । लाखों रुपए खर्च होते ही नहीं । सौ दो सौ के ग्रंथ वरिष्ठ वैष्णव से पूछ कर ले आइए ।

उसको दिन में जब आपको सुविधा मिले एक एक पेज । दो पेज पढ़िए समझें तो उससे आपको

▶ कृष्ण की
कृष्ण नाम की
कृष्ण धाम की
कृष्ण के भक्तों की
कृष्ण के भजन की
कृष्ण के दर्शन की
कृष्ण के स्मरण की
कृष्ण के कीर्तन की

▶ महिमा का ज्ञान हो जाएगा । उस महिमा का ज्ञान होने पर आप जो भी करते हैं उसमें श्रद्धा की वृद्धि होगी, अपितु रुचि होने लग जाएगी ।

रुचि होते-होते उसमें आसकती हो जाएगी । कल्याण तो बिना महिमा जाने भी हो जाएगा, लेकिन महिमा जानकर यदि हम साधन में लगेंगे तो हमारी स्पीड , हमारी डेंसिटी ,  बहुत अधिक हो जाएगी ।

▶ जिस पर अति शीघ्रता से हम अपने उद्देश्य श्री कृष्ण चरण सेवा को प्राप्त कर लेंगे ।

🐚 ॥ जय श्री राधे ॥ 🐚
🐚 ॥ जय निताई  ॥ 🐚

 🖊 लेखक
दासाभास डा गिरिराज नांगिया
LBW - Lives Born Works at vrindabn

No comments:

Post a Comment