Thursday, 6 October 2016

सारे कलेश की जड़ भोजन

✔  *सारे कलेश की जड़ भोजन*    ✔

▶ हम भोजन को बहुत हल्के में लेते हैं लेकिन भोजन का हमारे जीवन पर कितना, अरे कितना क्या, पूरा का पूरा प्रभाव पड़ता है ।

▶ हमारा स्वभाव
▶ हमारा चिंतन
▶ हमारा आचरण
▶ हमारा क्रोध
▶ हमारा लोभ
▶ हमारा काम
▶ हमारी ईर्ष्या
▶ हमारा स्वास्थ्य
▶ हमारे मन की चंचलता

▶ यह सब भोजन के ही कारण है । शरीर स्वस्थ रहे और शरीर से भजन होता रहे एक वैष्णव्ं को इतना ही भोजन लेना खाना बनाना चाहिए ।

▶ भगवान के भोग के नाम पर जो हम नाटक करते हैं वह अपने स्वाद के लिए ही होता है ।

▶ भगवान में इतनी ही भावना ह तोै एक थाली भगवान के लिए बनाईये । भगवान को भोग रखिए और एक-एक कनिका पूरे घर में आसपास में बांट दीजिए । स्वयं वही सादा फुलका सादी सब्जी खाइए ।

▶ यदि हमारा भोजन तामसिक होगा तो तमोगुण हावी होगा और तमोगुण के जो कार्य हैं ईर्ष्या द्वेष काम क्रोध यह हमारी दिनचर्या में भारी रहेंगे ।

▶ यदि हमारा भोजन राजसिक होगा तो भोगने की प्रवृत्ति, मन की चंचलता,  मन की भटकन हमारी दिनचर्या में रहेगी ।

▶ यदि भोजन सात्विक होगा तो हम शांत होंगे चित्त्त शांत होगा अंतः करण स्वच्छ होगा चंचलता नहीं रहेगी और भजन में मन लगेगा ।

▶ भजन के साथ साथ किसी भी कार्य में मन की स्थिरता सात्विक भोजन से रहेगी ।

▶ अतः भोजन हमारे जीवनचर्या की जड़ है और भोजन से पहले शुद्ध धन भोजन की जड़ है इन दोनों प्वाइंट्स पर यदि हम ध्यान रखें ।

▶ एक दिन में नहीं होगा धीरे धीरे केंद्रित करें ।अपने धन और अपने भोजन को यदि हम शुद्ध कर लें तो बहुत अधिक अंतर होगा ।

▶ जूठा खाना होटल में खाना आदि-आदि अनेक बार पहले भी कहा जा चुका है  । अतः आज से ही अपने भोजन को शुद्ध करें ।

▶ शरीर के निर्वाह लायक खाएं । रस के लिए । स्वाद के लिए कभी न खाएं । भूख से आधा खाएं । कम खाएं । बाकी जल पीकर भूख को मिटाए । अंतर महीने दो महीने में दिखने लगेगा । मुझे दिख रहा है ।

🐚 ॥ जय श्री राधे ॥ 🐚
🐚 ॥ जय निताई  ॥ 🐚

 🖊 लेखक
दासाभास डा गिरिराज नांगिया
LBW - Lives Born Works at vrindabn


सारे कलेश की जड़ भोजन

No comments:

Post a Comment