Wednesday, 12 October 2016

कार्तिक व्रत


 ❗कार्तिक व्रत❗

🌿     कार्तिक मास को दामोदर मास भी कहते हैं l इस मास में विशेष व्रत नियम ग्रहण करना और उसे निभाना भी भक्ति का एक अंग हैं l यह दामोदर मास आदर पूर्वक थोड़े से भजन नियम को बहुत मानकर भगवान की बड़ी भारी अमूल्य भक्ति सम्पति को प्रदान कर देता है l

🌿      एक माह के लिये कुछ नियम लेने चाहिए जिनसे भजन निष्ठा में वृद्धि हो l और हम एक और सोपान चढ़ने में सफल हो सके l

1⃣ यथा सम्भव वृन्दावन या राधा कुण्ड में वास l

2⃣ नाम की संख्या में वृद्धि और प्रतिदिन कुण्ड स्नान यमुना स्नान या परिक्रमा का नियम ले l

3⃣ बाहर रहने वाले मानसिक रूप से प्रतिदिन वृन्दावन आएं l

4⃣ आँगन में तुलसी जी विराजमान कर 108 परिक्रमा करें l

5⃣ किसी सद्ग्रन्थ का प्रतिदिन पाठ l

6⃣ यथा सम्भव हल्का सात्विक आहार ले l

7⃣ एकादशी व्रतों का निष्ठा सहित पालन करे l केवल भूखा रहना या कुछ न खाने का नाम एकादशी नहीं है l

    🍓सात्विकता रखकर अधिकाधिक नाम भजन करना एकादशी व्रत है l🍓

 🖊 लेखक
दासाभास डा गिरिराज नांगिया 
LBW - Lives Born Works at vrindabn



No comments:

Post a Comment