🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶 🍒 ब्रज की खिचड़ी🍒 🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶🔶 🌻 निताई गौर हरिबोल🌻 💐श्री राधारमणो विजयते 💐 क्रम संख्या 2 ⚡वातावरण का प्रभाव 🍀जीवन में लक्ष्य प्राप्ति हेतु वातावरण का क्या योगदान होता है – ये बहुत पढा और लिखा था। लेकिन शायद पहली बार अनुभव भी किया 💦 मैने एक वैष्णव मित्र के साथ तीन दिन दो रात्रि श्री राधा कुण्ड में वास किया केवल परम आवश्यक सुविधायों सहित कमरे में श्री राधा कुण्ड के तट पर बने श्री राधा श्याम सुन्दर मंदिर में वास किया, मंदिर द्वारा ठाकुर को निवेदित प्रसाद ही पाया। वहां चल रही अखंड श्री हरिनाम संकीर्तन की ध्वनि को दिन रात श्रवन किया। 🎌श्री राधा कुण्ड स्नान आचमन दर्शन परिकर्मा दास गोस्वामी समाधि पर प्रवचन, कुण्ड तट पर रात्रि - भोजन - नियम आदि से लगा की भजन एवं शन्ति हेतु कितना अनुकूल स्थान है यह 🌱 स्थान और वातावरण का लक्ष्य प्राप्ति में क्या योगदान है – ये शायद आज कुछ कुछ समझ पाया मैं । क्रमशः 🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻 लेखकः दासाभास डा गिरिराज नांगिया श्रीहरिनाम प्रेस वृन्दावन 🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻 प्रस्तुति । श्रीलाडलीप्रियनीरू
Saturday, 30 April 2016
ब्रज की खिचड़ी भाग 2
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment