⚱⚱⚱⚱⚱⚱⚱⚱⚱⚱
सूक्ष्म सूत्र / गागर में सागर
🏺🏺🏺🏺🏺🏺🏺🏺🏺🏺
🔮 भाग 5⃣2⃣
💡 जो भारतीय संस्कृति तक से नितांत अनभिज्ञ हैं वह हिन्दू धर्म के बारे में क्या जानें? बड़े बड़े ऋषि मुनि, चिन्तक विद्वान आज तक इसकी थाह नहीं पा सके तो ये सौ दो सौ स्त्री लम्पट फिल्म निर्माता किस खेत की मूली हैं? 'अवहेलना' ऐसे लोगों का सबसे बड़ा दण्ड है.
💡 माता का गर्भ में आने के बाद किसी जीव के इस संसार में आने का समय लगभग तय हो जाता है परंतु संसार से जाने का समय किसी को नहीं पता चल पाता, अतः इस कार्य के लिए हर समय प्रस्तुत रहने में हानि क्या है? इसलिए जहाँ तक हो सके अपने कार्य साथ-साथ समेटते चलें.
💡 दूसरे लोग क्या गलत कर रहे हैं यह देख कर दुःखी मत होओ बल्कि यह देखकर दुःखी होओ कि हमने क्या गलत किया और संकल्प लो कि इसकी पुनरावृत्ति न हो.
🐚 ।। जय श्री राधे ।। 🐚
🐚 ।। जय निताई ।। 🐚
🖋लेखक
दासाभास डॉ गिरिराज नांगिया
LBW - Lives Born Works at Vrindabn
No comments:
Post a Comment