⚱⚱⚱⚱⚱⚱⚱⚱⚱⚱
सूक्ष्म सूत्र / गागर में सागर
🏺🏺🏺🏺🏺🏺🏺🏺🏺🏺
🔮 भाग 5⃣0⃣
💡 प्रातःकाल एक रोटी गौ के नाम से बनाकर उसे खिलायें, प्रतिदिन एक रुपया गौ के नाम से अलग निकालें और जब सुविधा हो गौशाला में दान दे, समय निकालकर किसी गौशाला में जाकर गौ दर्शन करें, गौ हत्या रोकने में आपका इतना योगदान भी कम महत्वपूर्ण नहीं.
💡 कुछ साधक भगवान की भक्ति कैसे करें - यह जानने के लिए गुरु की शरण में जाते हैं परंतु वे गुरु भक्ति में ही इतने लीन हो जाते हैं कि उन्हें भगवद भक्ति की विस्मृति हो जाती है, यहाँ तक कि भगवान को भी भूल जाते हैं और गुरु को ही भगवान समझने की भारी भूल कर बैठते हैं.
💡 भजन और भोजन
एकान्त में करने का शास्त्रीय विधान है, विशेषकर नाम जप का प्रदर्शन करना एक अपराध है, वैष्णव लोग माला झोली में माला जपते हैं तो भी उसे छिपा कर रखते हैं, कहते हैं झोली के बिना यदि माला पर जाप किया जाए तो उससे आसुरी शक्तियों को बल मिलता है .
🐚 ।। जय श्री राधे ।। 🐚
🐚 ।। जय निताई ।। 🐚
🖋लेखक
दासाभास डॉ गिरिराज नांगिया
LBW - Lives Born Works at Vrindabn
No comments:
Post a Comment