Thursday, 1 November 2012

268. GANDEE BATEN




गंदी गन्दी बातें 

समाचार छपा की फलहा-फलहा सेलेब्रिटी
अपने आपत्तिजनक चित्र
इन- इन वेबसाइट या ट्विट्टर पर अपलोड
करके अश्लीलता फेला रही है - इन्हे तुरंत रोका जाना चाहिए

साथ ही वेबसाइट व ट्विट्टर के पते भी दीए गए थे
उनको रोका गया या नहीं, यह तो पता नहीं चला 
समाचार छपने के दो दिन बाद-
समाचार छापा कि उनके फोलोवेर्स कि  संख्या में दोगोनी वृद्धि  हो गयी है 

आजकल मीडिया द्वारा यह स्टाइल खासी अपनाई जा रही है 
ऊपर से कहेना तो यह कि इन्हें तुरंत रोका जाना चाहिए 
और परिणाम या उद्देश्य उनके प्रचार का । इशे पीत-पत्रकारिता कहते है

अत: प्रचार या समाचार या बात केवल पोजिटिव विषय प़र 
गंदी बाते तो दफनाने के लिये छोर देनी चाहिए , 
उनका वीरोध करने से भी वह बढ़ती ही हैं

जैसा की आजकल भ्रष्टाचार के विषय म हो रहा है 
जितना विरोध हो रहा है, उतना बढह रहा है 
 
JAI SHRI RADHE
DASABHAS Dr GIRIRAJ NANGIA

No comments:

Post a Comment