Tuesday, 29 November 2016

mere ya unka

mere ya unka
​​

✔  *mere ya unka*    ✔  

▶ श्री कृष्ण मेरे हैं
श्री कृष्ण मेरे हैं -इस भाव को मदीयता भाव कहते हैं

▶ अर्थात-उनकी सेवा, उनका ध्यान मुझे
रखना है - इसे भक्ति भी कहते हैं
= श्री कृष्ण की अनुकूलता पूर्वक उनकी सेवा।



▶ मैं श्री कृष्ण का हूँ
इस भाव को तदीयता भाव कहते हैं

▶ खुद की जिम्मेदारी भी उन पर डाल देना
हर समय अपने दुखों की बात करना
अपने संकटों को दूर करने वाला एक शक्ति मानना
बस अपने रोने रोते रहना, उनकी सेवा की कोई बात नहीं

🐚 ॥ जय श्री राधे ॥ 🐚
🐚 ॥ जय निताई  ॥ 🐚

🖊 लेखक
दासाभास डा गिरिराज नांगिया
LBW - Lives Born Works at vrindabn

No comments:

Post a Comment