पीला तरबूज : प्राप्ति के स्तर
मेरे एक मित्र ने मुझसे पूछा
आपने मलेशिया का पीले रंग का तरबूज खाया है ?
मेने कहा तरबूज तो लाल होता है मैंने तो पीला तरबूज
पहली बार सुना है - एक प्रकार की प्राप्ति परिचय / सुनना
उसने कहा गूगल खोलो, अभी देखो
मलेशिया का पीला - तरबूज बहुत स्वादिष्ट और अच्छा होता है
गूगल पर देखा : दूसरे प्रकार की प्राप्ति
फिर जब मैं मलेशिया जा रहा था तो फ्लाइट मै एक
सहयात्री को पीला तरबूज खाते हुए अपनी आँखों से देखा
- तीसरे प्रकार की प्राप्ति
मलेशिया पहुचने पर फल वाले से मैं पीला तरबूज
खरीद लाया | अब पीला तरबूज मेरे हाथ मैं था | चतुर्थ प्रकार की प्राप्ति
अब होटल मैं आकर उस पीले तरबूज को अमनिया किया,
ठाकुर को भोग लगाया और उस पीले तरबूज को स्वयं पाया :
पाँचवे प्रकार की प्राप्ति
इसी प्रकार भजन की स्थिति , परोपकार कीस्थिति ,
यहाँ तक कि
भगवान् के अवतारों मैं
उनकी शक्ति, उपस्थिति, प्रभाव मैं भी सूक्ष्म अंतर है |
आवश्यकता है समझने की | समझ नहीं आती तो बात
गलत नहीं है, हमारी बुद्धि ओर योग्यता की सीमा कारण है
--
JAI SHRI RADHE
DASABHAS Dr GIRIRAJ nangia
made to serve ; GOD thru Family n Humanity
Lives, Born, Works = L B W at Vrindaban
No comments:
Post a Comment