Friday, 3 February 2012

182. laukik sukh



लोकिक सुख 

१ रोग रहित होना 
२ ऋण रहित होना 
३ प्रवास मैं न रहना 
४ सज्जनों के साथ परिचय और प्रेम 
५ मन एवं योग्यता अनुरूप व्यापार या नोकरी मिल जाना 
६ मन मैं कोई भय न होना 

विदुर नीति मैं मनुष्य लोक के ६ लोकिक सुख बताये है | 
लेकिन विचार करने पर प्राय हम सभी इन सुखों से वंचित ही हैं |

नानक दुखिया सब संसारा
सोई सुखिया जे नाम उचारा |

अत: श्री हरिनाम का आश्रय लेने से लोकिक 
सुख तो मिलेगा ही, दुर्लभ परम सुख भी सहज प्राप्त होगा 

 लोकिक सुख

-- 
JAI SHRI RADHE

DASABHAS Dr GIRIRAJ nangia

2 comments: