Saturday, 21 June 2014

343. lagaataar fel kyon ? 11350



लगातार फेल क्यों ?


एक विद्यार्थी विद्यालय में 

एक दिन भी लेट नहीं होता है 
कोई भी बदमाशी नहीं करता है 
किसी भी साथी को तंग नहीं करता है 
किसी भी अद्यापक को परेशान नहीं करता है 
अर्थात वो ऐसा कोई भी काम नहीं करता है जो नहीं करना चाहिए 

लेकिन जो करना चाहिए-पढ़ाई , उस पर उसका फोकस 
नहीं है, और वो ३ साल से  फेल हो रहा है 

इसी प्रकार केवल पाप, अपराध न करने से काम  नहीं  चलेगा 
पुण्य व भजन करना ही पडेगा , अन्यथा फेल 

फोकस भजन पर ही रखना होगा, ये सब निषेध हमारा टारगेट नहीं ,
ये हमारे टारगेट के सहायक या उपाय हैं 

टारगेट है  पुण्य या भजन = विधि  न कि निषेध। 

JAI SHRI RADHE
DASABHAS Dr GIRIRAJ NANGIA

No comments:

Post a Comment