Monday, 4 February 2013

278. guru - chela

guru - chela

गुरु - चेला 

कुछ लोग ऐसे हैं जो कहते हैं की 
हम कृष्ण से डायरेक्ट प्रेम करते हैं 

दो प्रेमियों के बीच में तीसरे = गुरु को लाने की 
क्या ज़रुरत है ?

एक बार शांति से अपने आप से पूछें की 
फिर आप बीच मैं गुरु क्यों बने हुआ हो ?

आपके पास आने वाले लोगों को अपना चेला 
क्यों बनाते हो ?

जो पहले से किसी के चेले हैं , शास्त्र केवल व केवल 
उन्हें ही चेला बनाने की इजाज़त देता है 

बिना स्वयं गुरु धारण किये गुरु बन्ने से 
समय आने पर बहुत बुरा हश्र होता है।
-- 
JAI SHRI RADHE

DASABHAS Dr GIRIRAJ NANGIA
Lives, Born, Works = L B W at Vrindaban

No comments:

Post a Comment